Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ARSHIN KULKARNI: ने जड़ा शतक,खेली 108 रनों की पारी

ARSHIN KULKARNI: ने जड़ा शतक, खेली 108 रनों की पारी 

ARSHIN KULKARNI:  ने जड़ा शतक,हारा अमेरिका
U19 WORLD Cup 2024, Image credit सोशल मीडिया



U19 WORLD Cup 2024:

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में भारत  ने टॉस जीतकर  कर पहले बल्लेबाजी की, ओपनिंग करने आए  आदर्श सिंह और अर्शिन कुलकर्णी ने अपने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े ,आदर्श 25 रन बनाकर आउट हो गए इसी बीच अर्शिन कुलकर्णी ने  दमदार शतक लगा दिया .और टीम को आगे लेकर गए|


आज खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के होनहार खिलाड़ी अर्शिन  कुलकर्णी ने धमाकेदार शतक जड़ दिया ,आज अमेरिका के खिलाफ खेले गए  मैच में अर्शिन कुलकर्णी ने मुशीर खान के  साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 150 से अधिक रन जोड़े.

अर्शिन कुलकर्णी
इमेज सोर्स गूगल



इन दोनों के दमदार खेल के बदोलत भारत में 326 रनों का स्कोर खड़ा किया|

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने टॉस जीतकर कर पहले बल्लेबाजी की, ओपनिंग करने आए आदर्श सिंह और अर्शिन कुलकर्णी ने अपने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े ,आदर्श 25 रन बनाकर आउट हो गए इसी बीच अर्शिन कुलकर्णी ने दमदार शतक लगा दिया .और टीम को आगे लेकर गए|

पिछले मैच में शतक जमाने वाले मुशीर खान ने भी अर्धशतक जड़ा। मुशीर ने 76 गेंद में 73 रन बनाकर ऋषि रमेश का शिकार बने। दोनों ने बीच 142 गेंद पर 155 रन की साझेदारी हुई।


अमेरिका के खिलाफ अर्शिन ने 118 गेंद में 108 रन बनाए


आज के मैच के हीरो रहे अर्जुन कुलकर्णी पिछले दो मैच में एक में 7 और दूसरे में 32 रन ही बना सके,उन पर अच्छा खेलने का दबाव साफ दिख रहा था. लेकिन आज खेले गए मैच में उन्होंने धमाका मारते   हुए 118 गेद  में 108 रन बना डाले ,आज खेली   गई पारी में उन्होंने 8 चौके  और तीन धमाकेदार छक्के लगाए और अर्शिन अतींद्र की गेंद पर आउट हुए,
भारत की तरफ से कप्तान उदय सहारण ने 35 का योगदान दिया|


सुपर सिक्स में प्रवेश कर जाएगा भारत-

पहले खेले गए दो मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश और आयरलैंड को हराया  हैं. अगर आज भारत अमेरिका को हारता है तो भारत ग्रुप शीर्ष पर पहुंच जाएगा, और सुपर सिक्स के लिए क्वालिफाइड कर जाएगा |आपको बता दें कि ग्रुप ए और बि से तथा ग्रुप सी और डी से सिर्फ तीन टीम सुपर सिक्स के लिए चुनी जाएंगी|


यह भी पढ़ें- IND VS ENG TEST 2024

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ