Hot Posts

6/recent/ticker-posts

SARFARAZ KHAN NEWS: भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने से फैंस ने BCCI को सुनाई खरी खोटी

 SARFARAZ KHAN NEWS: भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने से फैंस ने BCCI को सुनाई  खरी खोटी

SARFARAZ KHAN NEWS: भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने से फैंस ने BCCI को सुनाई  खरी खोटी
SARFARAZ KHAN 

SARFARAZ KHAN NEWS: सरफराज खान को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में नहीं खिलाया गया ,तो सरफराज खान के क्रिकेट फैंस बहुत नाराज हो गए सोशल मीडिया पर फैंस अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं . फैंस इतने नाराज है कि इंटरनेट पर मीम्स  की बौछार हो गई है. 

उनके चाहने वालों का कहना है कि आखिरकार सरफराज खान टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में क्यों शामिल नहीं हो पा रहे हैं|


IND VS ENG: आज  भारतीय की कप्तान रोहित शर्मा ने विशाखापट्टनम टेस्ट टीम का ऐलान किया तो उस लिस्ट में सरफराज खान का नाम नहीं था. उसके बाद से तो सरफराज खान का नाम X पर (#SARFARAZKHAN) इतना ट्रेंड करने लगा. कि भारतीय सोशल मीडिया पर उनके फैंस बहुत गुस्सा हो गए और वह पूछने लगे कि आखिरकार सरफराज खान को प्लेइंग 11 में क्यों नहीं रखा गया. और वह टीम इंडिया में क्यों शामिल नहीं हो रहे हैं|


देखिए उनके फैंस का ट्वीट👇👇




दोस्तों आज भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों   की सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है | इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया|


लेकिन भारतीय फैंस को दुख इस बात का है  सरफराज खान को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली, बहुत सारे सोशल माडिया यूजर्स को  बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग लग रहा है| 


 सरफराज खान को टीम  में शामिल नहीं किए जाने से लोग एक से बड़ेके एक मीम्स अपलोड कर रहे हैं.


आज सरफराज खान का नाम खूब ट्रेंड कर रहा है

कई यूजर्स तो ऐसा भी लिख रहे हैं कि सरफराज खान को टीम नहीं रखने का करण कोई बता सकता है | सरफराज खान को टीम में नहीं रखने से उनके तमाम चाहने वाले बहुत नाराज हैं|



यह भी पढ़ें- ARSHIN KULKARNI: ने जड़ा शतक, खेली 108 रनों की पारी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ