Hot Posts

6/recent/ticker-posts

CHAMPAWAT NEWS:कोट केन्द्री में गुलदार का आतंक, गांव में भय का माहौल

कोट केन्द्री में गुलदार का आतंक, गांव में भय का माहौल
कोट केन्द्री में गुलदार का आतंक, गांव में भय का माहौल

 कोट केन्द्री में गुलदार का आतंक, गांव में भय का माहौल

तहसील रिपोर्ट सतीश सिंह  खोलिया

चम्पावत। चम्पावत जनपद के कोट केन्द्री गाँव में गुलदार का आतंक दिन प्रतिदिन बढता जा रहा है गाँव में पालतू जानवरों को आय दिन अपना निवाला बना रहा है ! पालतू जानवरों में इतना भय पैदा हो गया है कि वे चरने के लिए घर से 100 मीटर दूर तक भी नहीं जा रहे हैं हाल ही में गुलदार ने चार जानवरों को अपना निवाला बनाया है ! जो क्रमशः इस प्रकार हैं 1 . गोविन्द सिहं की एक गाय का बछड़ा 2. सतीश सिहं एक गाय तीन बर्ष की 3. माधो सिंह एक गाय पांच बर्ष की, 4 चंदन सिंह एक गाय इन चारों जानवरों को गुलदार ने 45 दिन के अंदर ही अलग- अलग अंतराल में मारा है जिसकी सूचना वन क्षेत्राधिकारी को दी गई तथा इस बात की पुष्ट की गई?

चंपावत न्यूज़    गुलदार ने ही इन जानवरों को अपना निवाला बनाया है ! तथा मुआवजा दिलाने हेतु पीड़ित पशु स्वामियों ने वन क्षेत्राधिकारी श्री गुलजार हुसैन को मृत जानवरों के घटना स्थल का ऋढ.र सहित फोटो और पंचनामा आदि ग्राम प्रधान द्वारा प्रमाणित दस्तावेज बना कर दे दिये हैं ! ग्राम वासियों का कहना है कि यदि गुलदार का आतंक ऐसे ही बढता रहा तो जानवर घर में भी सुरक्षित नहीं हैं गुलदार को घर के आसपास ही घात लगाए हुए कई बार देखा जा चुका है! गुलदार के आसपास होने का पता पालतू कुत्तों द्वारा, तथा बंदरों द्वारा भी चलता है ! गुलदार दिन में पालतू जानवरों तथा रात को जंगली जानवरों को गाँव तक खदेड़ के ला रहा है जिसके कारण जंगली जानवरों द्वारा खेतों में उगाई गयी फसल को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है।


खटीमा समाचार आज:खटीमा मैं हाथी ने ली  निर्दोष ग्रामीण की जान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ